हास्य कथा: चला लूँ गाड़ी (Chala Lun Gadi)
बच्चों को न कैसे कहें?
पादरी के लड़के को बाल कटवाने की शर्त पर, बाप की कार चलाने के लिए मिलनी थी| मज़ेदार बाइबिल चुटकुला ...
पिछली टेलटाउन कहानी: तेल कैसे जाँचें?
“मैं थोड़ा चिंतित हूँ,” रोष ने कबूल किया| “ड्राईविंग लाइसेंस मिलने के बाद से, होश की ड्राइविंग गैर-ज़िम्मेदाराना हो गयी है| मैं चाहता नहीं अभी, कि वह अकेला गाड़ी चलाए|”
“तो कार मत दो उसे अपनी, चलाने के लिए,” ईशा ने जवाब दिया| “उसकी अपनी तो कोई गाड़ी है नहीं| ड्राइविंग बंद हो जायेगी|”
“तेरे लिए सब आसान है कितना,” रोष कह उठा| “उसका आत्म-विश्वास तोड़े बगैर कैसे समझाऊँगा उसे अपनी ‘न’?”
“तो मत समझाओ,” ईशा ने अपनी सिलाई से नज़र उठाकर उसे देखते हुए कहा|
रोष चुपचाप उसे देखता रहा, बोला कुछ नहीं| ईशा ने उसकी परेशानी महसूस कर ली|
“उसे सीधा ही बता दो कि वह अकेला तब तक नहीं चला सकता, जब तक आपको ये भरोसा नहीं हो जाता, कि वह अकेला हिफाज़त से गाड़ी चला सकता है,” उसने खुलासा किया| “दुर्घटना से देर भली|”
“ह्म्म्म,” रोष हिचकिचाया| “लेकिन उसे अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया है अब| अगर एक निष्पक्ष परीक्षक ने उसे हरी झंडी दिखा दी है, और मैं उसे रोकता हूँ अब, तो बुरा मैं बनूँगा| और मैं ये भी नहीं चाहता, कि उसे अपनी क़ाबलियत पर शक हो|”
“मैंने एक युवा के बारे में पढ़ा था एक बार,” उसने जवाब दिया, “जिसे ताज़ा-ताज़ा ड्राइविंग लाइसेंस मिला था| उसने अपने पिता से, जो कि एक पादरी था, पूछा कि क्या वह उनकी कार चला लिया करे|”
“सौदा कर लेते हैं, उसके पिता ने कहा| पढ़ाई में अच्छे परिणाम ले आ, बाइबल नियमित रूप से पढ़ा कर, और बाल कटवा ले| तब उसके बारे में बात की जा सकती है|”
“कहना क्या चाहती है?” रोष ने खुंदक खाते हुए पूछा| “मेरा बेटा ठीक है| मुझे उससे कुछ नहीं चाहिए, और न मैं उसमें कुछ बदलना चाहता हूँ| मैं अपनी कार भी उसे बिना शर्त ही देना चाहता हूँ...”
“जानती हूँ,” ईशा ने समझाया| “लेकिन इससे आपको वक़्त तो मिलेगा| आपके पास एक औज़ार होगा, जिससे आप उसका वो करना टाल सकते हो, जो आप अभी नहीं चाहते कि वो करे|”
रोष ने फिर उसकी ओर देखा| बात कुछ-कुछ उसे समझ में आने लगी थी| आखिरकार उसने हामी भर दी, और पूछा, “और पुजारी के बेटे का क्या हुआ?”
“महीनों गुज़र गए,” उसने जवाब दिया| “लड़का धुआँधार परिणाम लाया| बाप के पास वापिस गया| पूछने, कि अब चला लूं गाड़ी आपकी?”
“मुझे वाकई गर्व है तुझपर, मेरे बच्चे,” पिता ने कहा| “तूने अपने मार्क्स बढ़ाए| नियमित रूप से अपनी बाइबल पढ़ी| लेकिन बाल नहीं कटवाए!”
“हाँ पापा,” युवा ने जवाब दिया| “उसके बारे में भी सोचता रहा हूँ मैं| आप तो जानते हो, सैमसन के बाल लम्बे थे| मूसा के भी लम्बे थे| नूह के भी लम्बे थे| यहाँ तक कि, यीशु के भी लम्बे थे...”
“हाँ, तो?” बाप ने बात काटी| “और उन्हें जहाँ जाना होता था, पैदल जाते थे!”
अगली टेलटाउन कहानी: एक की ताकत
हिन्दी कहानियाँ
English Stories 
सिवाय जहाँ अन्यथा नोट हो, हमारी सब कहानियाँ क्रिएटिव कॉमन्स एट्रीब्युशन नॉन-कमर्शियल 4.0 इंटरनेशनल लाइसेंस के तहत प्रस्तुत हैं। इस लाइसेंस के दायरे से परे अनुमतियों के लिए हमसे सीधे संपर्क करें|