32x32taletown facebook inv 32x32taletown twitter inv 32x32taletown googleplus inv 32x32taletown youtube inv 32x32taletown flickr inv


uuummm  coffeeमज़ेदार कहानी: कॉफी कौन बनाएगा (Coffee Kaun Banayega)?

 

इस बात पर हो रही पति पत्नी की नोकझोंक सुलटाने के लिए बाइबल का आह्वान किया जाता है।

 

पुनरुक्त बाइबिल चुटकुला

पिछली टेलटाउन कहानी: पूरक रिश्ते

पति पत्नी की नोकझोंक अब आम बात हो चली थी| आज का विषय था कि रोज़ सुबह कॉफ़ी किसको बनानी चाहिए|

“आपको बनानी चाहिए,” ईशा ने तर्क दिया, “क्योंकि आप पहले उठते हो| फिर अपनी काफ़ी पीने के लिए हमें इतनी देर इंतज़ार नहीं करनी पड़ेगी|”

“रसोई की इन्चार्ज तुम हो यहाँ,” रोष ने पलट कर जवाब दिया| “तुम्हें बनानी चाहिए, क्योंकि काम तुम्हारा है| मैं अपनी कॉफी की इंतज़ार करने को तैयार हूँ|”

“नहीं, आपको बनानी चाहिए,” ईशा ने ज़ोर देकर कहा| “कम से कम इससे आप कुछ बुनियादी कुकिंग तो सीखोगे| तब अगर मैं कुछ न कर पाऊं कभी, तो कम से कम आप पर निर्भर तो कर सकूँगी|”

“ओह, निर्भर तो तुम अब भी करती हो,” उसने जिरह की| “हमारा समझौता ये था कि घर के अन्दर जो भी कुछ करना है, तुम करोगी| बाहर जो भी करना है, उसकी ज़िम्मेदारी मेरी होगी| कौफी बनाना अन्दर का काम है|”

“अन्दर का ख़याल रखती हूँ मैं,” ईशा ने दलील दी| “क्या मैं बाकी सब कुछ नहीं करती? काफी की बात अलग है| उस समय बहुत सवेरा होता है और मैं इतनी जल्दी उठ नहीं पाती| घर में सुबह सवेरे पहले आप ही जागते हो|”

“ये समस्या तुम्हारी है, मेरी नहीं,” उसने बहस की| “क्या मैं कभी तुम्हारे पास आया हूँ ये कहने, कि ये लो किराये के पैसे, और बिजली के बिल का इंतज़ाम खुद कर लो, क्योंकि उसकी बात अलग है? तुम्हारे कर्तव्य तुम्हारे हैं, मेरे मेरे| एक बार रज़ामंदी हो गयी, फिर गोलपोस्ट में तबदीली नहीं होगी|”

“कैसी तबदीली? कौन से गोलपोस्ट?” ईशा ने बात काटी| “बरसों पुरानी परंपरा है| बाइबिल तक में लिखा है, कि कॉफी आदमी बनाता है।"

“क्या?” रोष भौंचक्का रह गया| “ये मैं नहीं मान सकता! दिखा मुझे!”

तो, ईशा बाइबिल ले आई, और ‘नया करार’ (न्यू टेस्टामेंट) खोला गया| पन्ना दर पन्ना, वाकई लिखा था ... “हीब्रू”

नोट: हीब्रू इस्राइल की राष्ट्रभाषा है, लेकिन “ही ब्रू” का अंग्रेज़ी में अर्थ ये भी होता है कि “मर्द ने पकाया”|

अगली टेलटाउन कहानी: सनी कैसे न?

80x15CCBYNC4 टेलटाउन कहानियाँ Creative Commons License सिवाय जहाँ अन्यथा नोट हो, हमारी सब कहानियाँ क्रिएटिव कॉमन्स एट्रीब्युशन नॉन-कमर्शियल 4.0 इंटरनेशनल लाइसेंस के तहत प्रस्तुत हैं। इस लाइसेंस के दायरे से परे अनुमतियों के लिए हमसे सीधे संपर्क करें|